तेजस्वी ने सीएम नीतीश से किया सवाल, किसका डर है जो RSS से गुप्त मीटिंग कर रहे ?

तेजस्वी ने सीएम नीतीश से किया सवाल, किसका डर है जो RSS से गुप्त मीटिंग कर रहे ?

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं की मुलाकात पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है।  तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से पूछा है कि आखिर उन्हें किस बात का डर है कि आरएसएस के साथ गुप्त मीटिंग कर रहे हैं ? 

तेजस्वी यादव ने कहा है कि जहरीले और सांप्रदायिक संगठन आरएसएस को बिहार में खाद-पानी मुहैया कराने वाले नीतीश कुमार मनुवादियों के पुराने मित्र हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने नैतिक, सामाजिक और राजनीतिक परामर्शी संगठन आरएसएस से क्या दिशा-निर्देश हासिल किए हैं। 

तेजस्वी ने नीतीश कुमार से यह जानना चाहा है कि क्या बिहार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे गॉड से को महिमामंडित करने का इरादा उन्होंने कर लिया है आपको बता दें कि नीतीश कुमार से उनके आवास पर आरएसएस नेता रामलाल और रमेश पप्पा ने सोमवार की दोपहर मुलाकात की है, जिस पर तेजस्वी ने यह हमला बोला है।