1st Bihar Published by: 3 Updated Sun, 07 Jul 2019 03:19:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज मौर्या होटल में हो रही है. इस बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती सहित सभी नेता भाग लेने पहुंचे हैं. पार्टी सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने बैठक में घोषणा की कि तेजस्वी यादव ही पार्टी के नेता होंगे. तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और तेजस्वी यादव ही आरजेडी की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. जयप्रकाश नारायण यादव के इस बयान के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने भी ऐलान करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट