PATNA : इस वक्त की ताजा खबर आरजेडी के अंदर खाने से निकल कर आ रही है जहां सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक बेनतीजा रही है.
बैठक में नेता प्रतिपक्ष यादव की गैर मौजूदगी के कारण पार्टी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी लिहाजा अब एक बार फिर से शनिवार को बैठक बुलाई गई है.सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर आरजेडी ने पार्टी के विधायकों, विधान पार्षदों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और प्रदेश पदाधिकारियों की विस्तारित बैठक बुलाई थी। लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल नहीं हुए। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के अंदर इस बात पर सहमति बनी है कि शनिवार को 3 बजे से राबड़ी आवास पर एक बार फिर से सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी और इस बैठक में तेजस्वी यादव शामिल होंगे.
आरजेडी की बैठक में पार्टी के कुल 61 विधायक मौजूद रहे। आज की बैठक में पार्टी नेताओं ने सदस्यता अभियान की प्रगति को लेकर चिंता भी जताई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि नेता प्रतिपक्ष यादव को संगठन मजबूत करने के लिए खुद सक्रिय होना पड़ेगा।
पटना से गणेश सम्राट के साथ राजन की रिपोर्ट