DELHI : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए तेजस्वी यादव की यह पेशी आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला केस में को लेकर हुई. तेजस्वी यादव ने कोर्ट में खुद को इस मामले से अलग करने की दलील दी थी लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने तेजस्वी की दलील को खारिज कर दिया है. तेजस्वी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की भी जस्टिस अरूण भारद्वाज की बेंच के सामने पेशी हुई. कोर्ट रुम 502 के में इन दोनों की पेशी हुई.
आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला केस में तेजस्वी यादव फिलहाल जमानत पर चल रहे हैं। पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी हुई है।
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में सीबीआई और ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में तेजस्वी यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था। चार्जशीट में तेजस्वी यादव पर आरोप है कि वह अपने पिता लालू यादव और मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री प्रेमचंद गुप्ता उनकी पत्नी सरला गुप्ता और तत्कालीन एमडी बीके अग्रवाल के साथ मिलकर गड़बड़ियों में शामिल थे।