PATNA : तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी आरजेडी का पूरा सिस्टम कंफ्यूज कर दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद से गायब तेजस्वी ने पार्टी की एक्टिविटी पर बुरा असर डाला है। आरजेडी फिलहाल सदस्यता अभियान चला रही है लेकिन तेजस्वी अभी भी आउट ऑफ़ फ्रेम हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=wEzA4GX4aVQ
सदस्यता अभियान की समीक्षा और संगठन चुनाव की तैयारी को लेकर आगामी 16 अगस्त को आरजेडी विधानमंडल दल और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है लेकिन इस बैठक पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने साफ किया है कि अगर तेजस्वी पटना वापस नहीं लौटे तो 16 अगस्त की बैठक रद्द हो सकती है।
संभव है कि तेजस्वी अगर पटना नहीं पहुंचे तो बैठक की तारीख आगे बढ़ा दी जाए। हालांकि इस बैठक में पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा को भी शामिल होना है।