1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Nov 2021 01:47:06 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में 'भारत को आजादी भीख में मिलने' का बयान देकर एक नया बवाल खड़ा कर दिया है. कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक उनके बयान की आलोचना कर चुकी है. अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी इस मसले पर कंगना को घेरा है.
तेजप्रताप ने कंगना रनौत की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह फुटवियर के कलेक्शन के साथ नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने ट्वीट कर कहा है- 'वीर अगर देश की खातिर बलिदान ना देते तो आज भी हम किसी अंग्रेज के घर जूते चप्पल-साफ कर रहे होते'. उन्होंने आगे लिखा- 'जब कुछ लोग अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे तब देश के वीर फांसी का फंदा चूम रहे थे. तो यह कह कर की देश को आजादी 2014 के बाद मिली है, देश की खातिर शहीद हुए सवतंत्रता सेनानियों का अपमान है, उन्हें अपमानित ना करें. अगर वह देश की खातिर बलिदान ना देते तो आज भी हम किसी अंग्रेज के घर में जूते चप्पल साफ कर रहे होते.'
जब कुछ लोग अंग्रेजों से माफी मांग रहेथे तब देश के वीर फांसी का फंदा चूम रहेथे तोयह कह कर की देश को आजादी 2014के बाद मिली है देश के खातिर शहीद हुए सवतंत्रता सेनानियों को तो अपमानित ना करें अगर वह देश के खातिर बलिदान ना देते तो आज भी किसी अंग्रेज के घरमें जूते चप्पल साफ कर रहे होते pic.twitter.com/2y4YQyG5e3
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 12, 2021
आपको बता दें कि कंगना ने हाल ही में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि देश को वास्तविक आजादी 2014 में मिली है. सोशल मीडिया पर 24 सेकेंड की वायरल हुई एक क्लिप में कंगना को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो वास्तविक आजादी तब मिली जब 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आई. कंगना के इस बयान के बाद से विपक्ष उनपर हमलावर है. वहीं विपक्षी पार्टियों ने उनसे पद्म श्री सम्मान वापस लेने की मांग तक कर दी है.