तीन साल बाद पटना पहुंचे शरद यादव, आरजेडी की बैठक में होंगे शामिल

तीन साल बाद पटना पहुंचे शरद यादव, आरजेडी की बैठक में होंगे शामिल

PATNA : पूर्व सांसद शरद यादव मंगलवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। शरद यादव बुधवार को आरजेडी की होनेवाली कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। पटना पहुंचने पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की कार्यकर्ताओं के विशेष अग्रह पर वे पटना पहुंचे हैं। ऐसी चर्चा है कि शरद यादव आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं।


शरद यादव के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शरद यादव 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे।


एयरपोर्ट पर शरद यादव ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पटना पहुंचे हैं। शरद यादव ने कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं का बहुत आग्रह था कि एक बार यहां आना चाहिए, इसलिए पटना आया हूं। कार्यकर्ताओं के आग्रह और प्रेम ने उन्हे यहां खींच लाया है।