तमिलनाडु में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश: दिल्ली में बुलाई गयी कैबिनेट की आपात बैठक,NSA अजीत डोभाल बैठक में मौजूद

तमिलनाडु में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश: दिल्ली में बुलाई गयी कैबिनेट की आपात बैठक,NSA अजीत डोभाल बैठक में मौजूद

DESK: तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच कुन्नूर में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। Mi17-v5 हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके परिवार के कुछ लोग भी सवार थे। हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। घटनास्थल से 5 शवों को निकाला जा चुका है। जनरल बिपिन रावत को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हुए हादसे की जानकारी ली। एयरफोर्स ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। दो इंजन वाले इस हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे। सुलूर से कोयंबटूर के बीच कुन्नूर के जंगल में यह हादसा हुआ है। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी हेलीकॉप्टर में सवार थे। अब तक 5 शवों को मलबे से निकाला जा चुका है। इस घटना के बाद दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गयी है। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल मौजूद हैं।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलीकॉप्टर क्रैश के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह दुर्घटनाग्रस्त इलाके का दौरा भी कर सकते हैं। संसद सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस घटना के बारे में पूरी जानकारी देंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और बाकी सभी सवार लोगों के सुरक्षित होने की कामना की है।