तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों से मिलेंगे चिराग पासवान, राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन

तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों से मिलेंगे चिराग पासवान, राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान कल 6 मार्च की सुबह चेन्नई के लिए रवाना होंगे। सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर वे चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद तमिलनाडु में रह रहे बिहारी मजदूरों से वे मुलाकात करेंगे।


प्रवासी मजदूरों से मुलाकात के बाद वे प्रेंस कॉन्फ्रेंस करेंगे। महालया रेजीडेंसी, जीएसटी रोड, पल्लावरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वे दोपहर एक बजे राजभवन जाएंगे जहां महामहिम राज्यपाल थिरु आर.एन. रवि से मिलकर ज्ञापन सौपेंगे। जिसके बाद 2 बजे चेन्नई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 3 बजकर 25 मिनट पर चेन्नई एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे। 


तमिलनाडु में हिन्दी भाषियों पर कथित हमले की जांच के लिए बिहार सरकार ने अधिकारियों की टीम को वहां भेजा है।जो वहां के स्थितियों से सीएम नीतीश को अवगत कराएंगे। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही लोजपा रामविलास  के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी तमिलनाडु जाएंगे। कल सोमवार की सुबह वे चेन्नई पहुंचेंगे और वहां रह रहे प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। उनकी एक-एक बातों को सुनेंगे। मामले में कितनी सच्चाई है यह जानने की कोशिश करेंगे। मजदूरों से बातचीत करने के बाद वे मीडिया को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वे महामहिम राज्यपाल से मिलेंगे और एक ज्ञापन सौंपेंगे।