टी20 वर्ल्ड कप : जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जूते में भरकर पी बीयर, अनोखे तरीके से मनाया जश्न

टी20 वर्ल्ड कप : जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जूते में भरकर पी बीयर, अनोखे तरीके से मनाया जश्न

DESK : टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड चैम्पियन बन गया है. ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी के साथ करोड़ों रुपये भी इनाम में मिले हैं. वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 1.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 12 करोड़ रुपये मिले हैं. फाइनल में हार के बावजूद न्यूजीलैंड टीम पर भी पैसों की बारिश हुई है. 



इस जीत के बाद खिलाड़ियों को जश्न में डूबना स्वभाविक था. कंगारू टीम के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और मेडल लेने के बाद ड्रेसिंग रूम में ही बीयर की बोतलें खोल लीं और मस्ती से नाच गाने के जश्न में डूब गए. इस दौरान खिलाड़ी जूते में बीयर भरकर भी पीते नजर आए. जश्न का यह ढंग बेहद निराला है और इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 





आईसीसी ने अपने टि्वटर और इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो अपलोड किया है, जहां लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बीयर पीते और जश्न मनाते दिख रहे हैं. इस दौरान Matthew Wade अपने बाएं पैर का जूता बाहर निकालते हैं और उसमें बीयर की केन उड़ेलते हैं और जूते से ही वह बीयर का घूंट भरकर पी जाते हैं. 






इसके बाद मार्कस स्टोइनिस इस जूते को उनसे ले लेते हैं और फिर वह भी अपनी बीयर उसमें डालकर उसे पीते हैं. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में खिलाड़ी म्यूजिक की धुन पर थिरकते नजर भी आए.




बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. वह टी20 के विश्व खिताब को जीतने वाला छठा देश बन गया. उससे पहले भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने इस खिताब पर कब्जा किया था. डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया जबकि मार्श फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने गए. मिचेल मार्श और डेविड वाॅर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की बेहतरीन साझेदारी भी की.