1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 30 Jan 2026 11:28:27 AM IST
- फ़ोटो
Bihar News : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी शहर में गुरुवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना पानी टंकी के पास स्थित एक बड़े शोरूम में हुई, जहां देर रात आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और शोरूम के साथ-साथ उससे जुड़े गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।
घटना रात के समय की होने के कारण शोरूम बंद था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है। आग लगते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई।
दमकल विभाग की शुरुआती दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना आसान नहीं था। आग की लपटें लगातार बढ़ती जा रही थीं और धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त दमकल संसाधन मंगाए गए।
जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए कुल पांच दमकल गाड़ियों को लगाया गया, जिनमें दो छोटी और तीन बड़ी दमकल गाड़ियां शामिल थीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक शोरूम और गोदाम में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।
आग की चपेट में आए शोरूम में कपड़े और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था, जबकि उसी परिसर में बने गोदाम में बड़ी मात्रा में स्टॉक मौजूद था। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी भी सामान को बाहर निकालने का मौका नहीं मिल सका। दमकल विभाग के अनुसार, आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे शोरूम और गोदाम को अपनी गिरफ्त में ले लिया था।
घटना के दौरान आसपास के इलाके में यातायात भी प्रभावित रहा। एहतियातन मेन रोड पर कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई, ताकि दमकल कार्य में कोई बाधा न आए। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाया।
घटना के संबंध में शोरूम के मालिक राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि वह गुरुवार की रात रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। कुछ समय बाद उन्हें फोन के जरिए सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि चारों तरफ आग फैली हुई है और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
राहुल कुमार गुप्ता के मुताबिक, शोरूम में लगभग 25 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था, जबकि उसी दुकान से जुड़े गोदाम में करीब 75 लाख रुपये का माल मौजूद था। इस तरह कुल मिलाकर उन्हें करीब सवा करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग की वजह से उनकी वर्षों की मेहनत पल भर में खत्म हो गई।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग काफी भीषण थी, जिसके कारण बुझाने में समय लगा। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, अभी इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। समय रहते दमकल विभाग की टीम के पहुंचने से आग को आसपास की अन्य दुकानों और इमारतों में फैलने से रोक लिया गया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटना ने एक बार फिर शहर में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी मानकों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।