Bihar road accident news : नहर में गिरी कार, बिजली विभाग के JE समेत दो की दर्दनाक मौत; मातम का माहौल

मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। देवरिया थाना क्षेत्र के एकमा चौक स्थित वैशाली नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उसमें सवार बिजली विभाग के कनीय अभियंता और एक विभागीय कर्मी की डूबने से मौत हो गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 30 Jan 2026 11:09:41 AM IST

Bihar road accident news : नहर में गिरी कार, बिजली विभाग के JE समेत दो की दर्दनाक मौत; मातम का माहौल

- फ़ोटो

Bihar road accident news : मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। देवरिया थाना क्षेत्र के एकमा चौक स्थित वैशाली नहर में एक कार के अनियंत्रित होकर गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिजली विभाग के कनीय अभियंता (जेई) शनि कुमार और विभागीय कर्मी अफजल कुमार के रूप में हुई है। इस दर्दनाक घटना के बाद न सिर्फ परिजनों में, बल्कि बिजली विभाग और स्थानीय लोगों में भी गहरा शोक व्याप्त है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा संभवतः देर रात या अहले सुबह हुआ। शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय ग्रामीण एकमा चौक के पास पहुंचे, तो उन्होंने वैशाली नहर पुल के नीचे पानी में एक कार को डूबा हुआ देखा। कार का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही पानी के ऊपर दिखाई दे रहा था। यह दृश्य देखते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना देवरिया थाना पुलिस को दी।


सूचना मिलते ही देवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। नहर में पानी गहरा होने और कार के पूरी तरह डूबे होने के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया।


जब कार को बाहर लाकर उसका दरवाजा खोला गया, तो अंदर दो युवक अचेत अवस्था में फंसे हुए मिले। पुलिस और राहत दल ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच के दौरान कार के अंदर मिले दस्तावेजों और मोबाइल फोन के आधार पर मृतकों की पहचान की गई। बाद में पुष्टि हुई कि दोनों बिजली विभाग में कार्यरत थे।


पुलिस के अनुसार, मृतक शनि कुमार बिजली विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत थे, जबकि अफजल कुमार विभागीय कर्मी थे। दोनों मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में रहते थे और यहीं से अपनी ड्यूटी करते थे। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। जैसे ही यह दुखद समाचार परिजनों तक पहुंचा, घरों में कोहराम मच गया और रो-रोकर बुरा हाल हो गया।


पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस इसे एक सड़क दुर्घटना मान रही है।


देवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला कार के अनियंत्रित होने का प्रतीत होता है। आशंका है कि तेज रफ्तार के कारण कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नहर में जा गिरी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हादसा किस समय हुआ, वाहन की गति कितनी थी और क्या उस समय सड़क पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था थी या नहीं।


इस दर्दनाक हादसे से बिजली विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है। एक युवा अभियंता और उनके सहयोगी की असमय मौत से विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गहरे सदमे में हैं। कई कर्मचारियों ने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। स्थानीय लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पुल और नहर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।