PATNA: डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आंतरिक विरोधों के चलते कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीयू गठबंधन की सरकार गिरी है. इस सरकार के गिरने में बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि दोनों घटक दलों में जनता की सेवा का भाव नहीं, बल्कि सत्ता का मेवा लूटने की आंतरिक स्पर्धा अपने चरम पर पहुंच गई थी.
राज्य में 105 विधायकों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जनादेश लेकर आयी थी, लेकिन 78 विधायकों वाली कांग्रेस ने 37 विधायकों वाले जेडीएस को सीएम की कुर्सी का लालच देकर लोगों पर ऐसी पंगु सरकार थोपी, जो कोई काम नहीं कर पायी।
कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के पास जब केवल आठ विधायकों की कमी थी और बहुमत सिद्ध करने के लिए येदुरप्पा सिर्फ सात दिन का समय मांग रहे थे, तब उन्हें केवल 24 घंटे का समय देने के लिए कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी.
सुशील मोदी ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी निशना साधा और कहा कि राहुल गांधी को कर्नाटक पर कुछ बोलने से पहले अपनी तरफ देखना चाहिए.
पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट