सुशील मोदी का राबड़ी पर पलटवार, किसी अवैध संपत्ति से मेरा कोई वास्ता नहीं

सुशील मोदी का राबड़ी पर पलटवार, किसी अवैध संपत्ति से मेरा कोई वास्ता नहीं

PATNA: पूर्व सीएम राबड़ी देवी के विधानपरिषद में सुशील मोदी के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिन संपत्तियों की राबड़ी देवी चर्चा कर रही हैं उन प्रॉपर्टी से मेरा कोई लेना देना नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि किसी मॉल का मेरे या मेरे परिवार से कोई संबंध नहीं है. सुशील मोदी ने कहा हरेक साल वो अपनी संपत्ति का आंकड़ा चुनाव आयोग और मंत्रिपरिषद में घोषित करते हैं. इसके अलावे उनके पास कोई भी प्रॉपर्टी राबड़ी देवी अगर साबित कर दें तो वो संपत्ति वो उनके परिवार के नाम लिखने को तैयार हैं. इस दौरान सुशील मोदी ने राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर लालू परिवार 141 भूखंड के अलावा 30 से अधिक फ्लैट और आधे दर्जन मकानों के मालिक कैसे बन गए?  महज 29 साल की उम्र में तेजस्वी यादव 52 और तेज प्रताप यादव 28 से ज्यादा सम्पति के मालिक कैसे बन गए? चारा घोटाले के चार-चार मामलों के सजायफ्ता लालू प्रसाद ने क्या सम्पति हथियाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल कर राबर्ट वाड्रा को भी मात नहीं दे दी?