सुशील मोदी ने पटना सिविल कोर्ट में दी गवाही, राहुल गांधी ने सारे मोदी को बताया था चोर

सुशील मोदी ने पटना सिविल कोर्ट में दी गवाही, राहुल गांधी ने सारे मोदी को बताया था चोर

PATNA : बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी आज राहुल गांधी और रामानंद यादव के मामले में पटना के सिविल कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में भाषण देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहा था। उन्होंने कहा था कि सारे मोदी चोर हैं। उन्होंने मोदी टाइटल वाले सभी लोगों को चोर बताया था। सुशील मोदी ने कहा कि मेरा भी टाइटल मोदी है और उनके इस बयान के बाद मैं कहीं भी बाहर निकला तो लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया कि सारे मोदी चोर है। 




सुशील मोदी ने कहा, राहुल गांधी के इस बयान से मेरी प्रतिष्ठा को आहत हुई है। मैंने सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था उसी मुकदमे में आज दूसरी बार सुनवाई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने पहले समन किया था और राहुल गांधी को भी आना पड़ा था और फिर से उन्हें आना पड़ सकता है। 




बीजेपी सांसद ने कहा कि परसों उनके वकील ने मंत्री रामानंद यादव के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दायर किया है। रामानंद यादव ने जो आरोप लगाया था कि सुशील मोदी ने मॉल बनवाया वह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद थे। इसीलिए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। जिसमें कोर्ट से आग्रह किया गया है कि रामानंद यादव के खिलाफ वारंट निर्गत किया जाए और उनको कोर्ट में हाजिर किया जाए। साथ ही इस मामले का ट्रायल किया जाए और यादव को सजा सुनाई जाए।