सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा-2024 में देश भाजपा मुक्त होगा

सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा-2024 में देश भाजपा मुक्त होगा

DESK : दमन-दीव में जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश जेडीयू यूनिट के 17 में से 15 सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं। 15 जिला पंचायत सदस्यों ने जेडीयू का दामन छोड़ दिया है और उन्होंने बीजेपी जॉइन कर लिया है। एक साथ 15 सदस्यों का बीजेपी में विलय कहीं न कहीं जेडीयू के लिए बड़ा झटका है। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब दादरा नागर हवेली भी JDU मुक्त हो गया।अभी अनेक राज्य इकाईयों में विद्रोह होना बाक़ी है। सुशील मोदी के इस बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है।


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चिंता मत कीजिए सुशील जी, 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा। देश को सांप्रदायिकता, महंगाई व बेरोज़गारी से छुटकारा मिलेगा और देश में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनेगा।


दरअसल, जिस तरह से मणिपुर में 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे और अब दमन-दीव में प्रदेश जेडीयू यूनिट के 17 में से 15 सदस्यों ने बीजेपी का दामन थामा है तो इससे जेडीयू की चुनौती और बढ़ सकती है। आपको बता दें, क्षेत्रीय पार्टी की संख्या दूसरे राज्यों में सिमित होती है और इसे जोड़ने के लिए पार्टी को काफी मेहनत करनी पड़ती है। 


जिस तरह से बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ा और फिर राज्य में महागठबंधन की सरकार आ गई उस लिहाज़ से भी ये जेडीयू के लिए बड़ा झटका है कि दमन-दीव में प्रदेश जेडीयू यूनिट के 17 में से 15 सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं।