1st Bihar Published by: 8 Updated Mon, 29 Jul 2019 06:25:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर से लालू यादव के दोनों बेटों तेज और तेजस्वी को लेकर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद जिन बेटों को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बना कर पार्टी पर थोपना चाहते हैं, वह जनप्रतिनिधि, मंत्री और नेता विरोधी दल जैसे किसी भी संवैधानिक पद पर अपनी पात्रता साबित करने में विफल रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा है कि जिन्हें नेता विरोधी दल की जिम्मेदारी निभानी थी, वे पूरे मानसून सत्र में लगभग गायब रहे। उनके बड़े भाई वोट देने जाएं या भगवान शिव को जल चढ़ाने जाएं, उनके निजी बाउंसर लोगों पर दबंगई दिखाते हैं। सुशील मोदी ने आरजेडी के बड़े नेताओं से पूछा है कि लालू पुत्रों के बारे में मौन रह कर पार्टी के सीनियर नेता क्या लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं?