ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत बिहार में 146 नए e-PACS घोषित, अब राज्य में कुल 1992 पैक्स डिजिटल प्रणाली से जुड़े Bihar Crime News: बिहार के दारोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को अरेस्ट करने का आदेश, कोर्ट ने क्यों अपना लिया सख्त रूख? Bihar Crime News: बिहार के दारोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को अरेस्ट करने का आदेश, कोर्ट ने क्यों अपना लिया सख्त रूख?

सुशांत सिंह मामला: बिहार के DGP बोले-हम सुशांत को इंसाफ के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार, सीनियर IPS अधिकारी को भी मुंबई भेजेंगे

1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Aug 2020 05:15:26 PM IST

सुशांत सिंह मामला: बिहार के DGP बोले-हम सुशांत को इंसाफ के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार, सीनियर IPS अधिकारी को भी मुंबई भेजेंगे

- फ़ोटो

PATNA : सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार के डीजीपी ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुए आज बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि वे इस मामले की जांच को तेज करने के लिए बिहार से सीनियर आईपीएस अधिकारी को मुंबई भेज रहे हैं. जरूरत पडी तो महिला अधिकारी को भी भेजा जायेगा. बिहार पुलिस सुशांत को न्याय दिलाने के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार है. 

जान की बाजी लगा देंगे

बिहार के डीजीपी ने कहा है “सुशांत को न्याय मिले इसके लिए हमलोग अपनी जान की बाजी लगा देंगे. कुछ भी छोड़ेंगे नहीं. हम अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे.”

सीनियर अधिकारी मुंबई भेजे जायेंगे

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार से सीनियर आईपीएस अधिकारी मुंबई भेजे जायेंगे. ये फैसला लिया जा चुका है और यहां से बड़े अधिकारी जायेंगे. डीजीपी बोले “जरूर जायेंगे, सीनियर आईपीएस अधिकारी मुंबई भेजे जायेंगे.”




अब तक 6 लोगों से पूछताछ 

DGP ने कहा कि बिहार पुलिस ने अब तक 6 लोगों से पूछताछ की है. पुलिस की टीम ने सुशांत की बहन से बात की है, अंकिता लोखंडे से पूछताछ की है. सुशांत के पूर्व कुक अशोक, पूर्व स्वीपर नीरज के साथ साथ सुशांत का इलाज करने वाले डॉ चावड़ा और सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से बात की है. बैंक में भी जाकर सारे डॉक्यूमेंट की जानकारी ली है. हम इंवेस्टीगेशन कर रहे हैं. इसकी पूरी जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती है. 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार

डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस हमें कई कागजात उपलब्ध नहीं करा रही है. ये भी सवाल उठाया जा रहा है कि सुशांत के मामले की एफआईआर बिहार में दर्ज करना सही नहीं है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है. सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा उसे हमें भी मानना होगा और मुंबई पुलिस को भी. 

मुंबई पुलिस ने दुर्व्यवहार नहीं किया

डीजीपी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा ये अफवाह फैलायी जा रही है कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की टीम को धक्का मार कर निकाला है. वे इसका खंडन करते हैं. मुंबई पुलिस ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है. कल हमारी टीम मुंबई पुलिस के डीसीपी क्राइम से मिलने गयी थी. उनसे काफी अच्छी बातचीत हुई है. लेकिन शायद मुंबई पुलिस को भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. उसके बाद वे हमें कागजात उपलब्ध करायेंगे.

सीबीआई जांच की मांग नकारी

बिहार के डीजीपी ने कहा कि उनकी टीम इस मामले की जांच करने में सक्षम है. लेकिन अगर सुशांत के पिता कहते हैं कि उन्हें बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है अगर वे सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो फिर इसे गंभीरता से देखा जायेगा. खुद मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि अगर सुशांत के पिता मांग करेंगे तो मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा होगी.