PATNA : घर वापसी के लिए प्रवासी मजदूर तरह-तरह की परेशानी उठा रहे हैं। सूरत से अपने गांव जाने के लिए निकले 55 मजदूर पटना पहुंच गए। ट्रक पर सवार होकर या मजदूर पटना पहुंचे लेकिन मधुबनी और दरभंगा अपने घर पहुंचने के पहले ही पटना पुलिस ने इनकी छानबीन शुरू कर दी।
सोमवार की शाम पटना पुलिस को अचानक इस बात की जानकारी मिली की ट्रक पर सवार कुछ लोग बाहर से आए हैं पुलिस ने जब ट्रक में मौजूद मजदूरों से पूछताछ शुरू की तो यह बात निकलकर सामने आयी की यह सभी गुजरात से आ रहे हैं। ट्रक से इनको घर तक पहुंचाने के लिए 35-35 सौ रुपए वसूले गए लेकिन रास्ते में खाना और पानी तक नहीं दिया गया। यह सभी मधुबनी और दरभंगा इलाके के रहने वाले हैं।
ट्रक से घर पहुंचने का किराया लेने के बाद इनके पास फूटी कौड़ी भी नहीं बची है। पटना पुलिस ने इन सभी को देर रात खाना खिलाया और सब का मेडिकल चेकअप भी कराया है। इन सभी को पटना के गांधी मैदान के पास उतारा गया और गांधी मैदान की पुलिस ने ही खाने की।