Bihar News: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, "हर हर महादेव" से गूंजा शहर Bihar Flood Alert: पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर, कई इलाकों में फैला पानी; DM ने जारी किए सख्त निर्देश Bihar News: चर्चा में इस DCLR के कारनामें, लंबे समय तक दबाए रहे हजारों मामले; निलंबन के दिन लगा दी आदेशों की झड़ी Bihar News: गर्लफ्रेंड से मिलने गए मास्टर साहब, ग्रामीणों ने करवा दी शादी; बचे दहेज़ के लाखों रुपए Bihar News: हत्या मामले में फरार लल्लू मुखिया पर कुर्की-जब्ती की तैयारी, सरेंडर के अलावा अब कोई विकल्प नहीं Bihar Crime News: प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा भारी, लड़की के भाई ने पिता को मारी गोली; आरोपी फरार Bihar Voter List: बिहार में लाखों लापता वोटर्स और हजारों अवैध प्रवासी, चुनाव आयोग के खुलासे के बाद मचा हड़कंप Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों के लिए चेतावनी जारी BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 15 Dec 2024 02:21:37 PM IST
- फ़ोटो
BATTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में फर्स्ट बिहार की खबर का बड़ा असर हुआ है। क्लासरूम में छात्राओं को सुहागरात (suhagrat) का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक (Teacher) की खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया है। शिक्षा विभाग (Bihar education department) ने मामले की जांच करने का बाद आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, बेतिया के मंझौलिया प्रखंड क्षेत्र के मंझरिया शेख पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा था। शिक्षक गेनालाल चौधरी पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाया था। छात्राओं से गंदी-गंदी अश्लील बातें करने और हिन्दू-मुस्लिम और जाति प्रथा करने का आरोप शिक्षक मेवालाल पर लगाया था। सुहागरात कैसे मनाया जाता है मेवालाल इसकी शिक्षा क्लासरूम में दे रहे थे। बच्चों ने यह गंभीर आरोप शिक्षक गेनालाल चौधरी पर लगाया है और अभिभावकों ने कार्रवाई की मांग की थी।
बीते 12 दिसंबर को कार्रवाई की मांग करते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों स्कूल में पहुंचकर भारी हंगामा किया था। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप था कि शिक्षक गेनालाल चौधरी ब्लैक बोर्ड पर अश्लील चित्र बनाकर पढ़ाते हैं और अश्लील बातें करते हैं। बच्चों ने बताया कि शिक्षक गेनालाल चौधरी विशेष जाति के बारे में भी अश्लील बातें और टिप्पणी करते हैं। यहां तक की माहावारी और सुहागरात तक की बातें क्लास में छात्र-छात्राओं से करते हैं। जिसे लेकर बच्चों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।
अभिभावकों के साथ बच्चों ने स्कूल में हंगामा मचाया था। जिसके बाद हंगामे के बाद आरोपी शिक्षक गेनालाल छुट्टी पर चला गया था। हंगामे की सूचना पाकर मंझौली के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अफिजुअल रहमान मौके पर पहुंचे थे और पूरे मामले की जानकारी ली थी। जांच के दौरान उन्होंने शिक्षक गेनालाल चौधरी पर लगे आरोप को सही पाया था। जिसके बाद सहायक शिक्षक गेनालाल चौधरी का वेतन रोक दिया गया थी वहीं उन्होंने निलंबन की कार्रवाई के लिए उच्च पदाधिकारियों को पत्र भी लिखा था।
अब डीपीओ स्थापना कुमार अनुभव ने मझौलिया बीडीओ सह प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव को आरोपी शिक्षक गेनालाल शर्मा को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है। ऐसे में आरोपी शिक्षक गेनालाल शर्मा को निलंबित करते हुए जांच पदाधिकारी और विभागीय पदाधिकारी प्राधिकृत विभागीय कार्यवाही संचालित कर कठोर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट