SIMDEGA: खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है सिमडेगा जिले में लंबे इंतजार के बाद सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम का आखिरकार उद्घाटन हो गया. इस कार्यक्रम में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा, विधायक प्रतिनिधि और जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.
मालूम हो कि झारखंड के सिमडेगा जिले में लंबे समय से इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार था. लेकिन इसका उद्घाटन नहीं होने के कारण युवा वर्ग और खिलाड़ी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे. अब लोग इसका लाभ ले सकेंगे.
वही इस अवसर पर विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि सिमडेगा जिले में आउटडोर गेम्स के साथ-साथ इंडोर गेम्स को भी आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने स्टेडियम का निर्माण कराया है. जहां बैडमिंटन, योगा, जिम आदि की सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में विश्व पटल पर इसे एक अलग पहचान मिलेगा. साथ ही कहा कि आने वाले समय में सिमडेगा खेल की नर्सरी के रूप में जाना जाएगा.