बेतिया: GMCH में हड़ताल से मरीज हलकान, पुलिस पर डॉक्टरों से मारपीट का आरोप

1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 13 Sep 2019 11:43:32 AM IST

बेतिया: GMCH में हड़ताल से मरीज हलकान, पुलिस पर डॉक्टरों से मारपीट का आरोप

- फ़ोटो

BETTIAH: प्रशिक्षु डॉक्टर्स की पिटाई के विरोध में बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल के कारण ओपीडी के साथ इमरजेंसी सेवाएं भी ठप है. डॉक्टर्स की स्ट्राइक के कारण मरीज हलकान हैं. दरअसल बीती रात अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद हंगामा हुआ था. मृतक के परिजनों और डॉक्टरों में नोक-झोंक हुई थी. जिसके बाद अस्पताल में नगर थाना की पुलिस आयी थी. डॉक्टरों का आरोप है पुलिस ने उनके साथ हाथापाई और बदसलूकी की है. जिसके विरोध में डॉक्टर्स आज स्ट्राइक पर चले गये हैं. मामला बढ़ने के बाद रात में प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर इस घटना की जांच भी की थी. जिसके बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया था, बावजूद इसके आज डॉक्टरों ने चिकित्सा सेवा ठप कर दी है. प्रशिक्षु डॉक्टरों ने बेतिया पुलिस के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन किया है. डॉक्टर्स ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने के साथ डॉक्टरों की सुरक्षा की भी मांग की है. इधर इमरजेंसी और ओपीडी सेवा ठप होने से मरीज परेशान है और उन्हें इलाज के लिए दूसरे जगह जाना पड़ रहा है. बेतिया से अमित की रिपोर्ट