एसटीएफ के हत्थे चढ़े तीन हथियार तस्कर, भारी तादाद में कारतूस बरामद

एसटीएफ के हत्थे चढ़े तीन हथियार तस्कर, भारी तादाद में कारतूस बरामद

MUZAFFARPUR : बिहार एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से तीन मोस्टवांटेड हथियार तस्करों को धर दबोचा है। इनके पास से भारी तादाद में कारतूस भी बरामद किया गया है। एसटीएफ की तरफ से दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि मुजफ्फरपुर का रहने वाला मोहम्मद आसिफ अंसारी और शमशेर के साथ-साथ दरभंगा निवासी अकील को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों बड़े हथियार तस्कर हैं पुलिस को लंबे अरसे से इनकी तलाश थी। इन्हें धर दबोचने के लिए एसटीएफ ने जाल बिछाया। यह तीनों इतने शातिर हैं कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करते। एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर पुलिस के सहयोग से इन्हें पूरी प्लानिंग के साथ मुजफ्फरपुर स्टेशन से धर दबोचा। इनके सिंडिकेट का खात्मा करने के लिए एसटीएफ की टीम लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट