एसटीएफ के हत्थे चढ़ी कुख्यात महिला नक्सली, पुलिस एनकांटर में थी शामिल

एसटीएफ के हत्थे चढ़ी कुख्यात महिला नक्सली, पुलिस एनकांटर में थी शामिल

BAGHA :  बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बगहा में एक कुख्यात महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. जो पुलिस एनकाउंटर में शामिल थी. बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फाॅर्स टीम की मदद से पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है. गिरफ्त महिला नक्सली से पूछताछ कर पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, जिला पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है.


बगहा के पुलिस कप्तान किरण कुमार जाधव ने इस बात की जानकारी दी कि एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात महिला नक्सली पूजा को पकड़ा गया है, जो पुलिस एनकांटर में शामिल थी. बगहा एसपी ने बताया कि महिला नक्सली पूजा को शिवहर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को कई दिनों से इसकी तलाश थी. गिरफ्त महिला नक्सली से पूछताछ कर पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


बगहा पुलिस कप्तान किरण कुमार जाधव ने आगे इस बात की भी जानकारी दी कि जिला पुलिस ने अंतर्राजीय शराब तस्करी का भी खुलासा किया है. पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को 4 तस्करों के साथ जब्त किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पश्चिम बंगाल नंबर की एक कोरोला कार भी जब्त की गई है. शराब की खेप एनएच 727 से होकर गुजरने की सूचना एसपी को मिली थी जिसके बाद पटखौली पुलिस की टीम को सफलता हाथ लगी.


यूपी से शराब की खेप बिहार होकर बेतिया जा रही थीं. जिसमें देसी और विदेशी शराब के साथ बियर भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है. पुलिस ने जाल बिछाकर नेटवर्क को खंगालने के लिए अभियान शुरू कर दिया हैं. योगदान के बाद एसपी किरण कुमार जाधव शराब तस्करी के धंधे को लेकर खुद अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.