SSC ने निकाली 283 पदों पर बहाली, जल्दी करें आवेदन

SSC ने निकाली 283 पदों पर बहाली, जल्दी करें आवेदन

DESK : कर्मचारी चयन आयोग ने हिंदी ट्रांसलेटर के 283 पदों के लिए भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 25 जुलाई 2020 तक जारी रहने वाली है.


सफल उम्मीदवारों में से 275 उम्मीदवारों की नियुक्ति केंद्र सरकार के  विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के रूप में की जाएगी. वहीं 8 अभ्यर्तियों को सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के पद पर नियुक्त किया जायेगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जायेगा. लिखित परीक्षा के आयोजन की तारीख 6 अक्टूबर 2020 रखा गया है. जो ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरा पेपर 31 जनवरी 2021 को होगा. पेपर 1 में हिन्दी और अंग्रेजी के 1-1 नंबर के सवाल पूछे जायेंगे, जबकि दूसरे पेपर में और पत्र लेखन शामिल है.


ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 29 जून 2020 से शुरू हो गई है, जो 25 july तक जारी रहेगी. उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान 31 जुलाई 2020 तक कर सकते हैं.


परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीद्वार की आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 30 वर्ष तक हो सकती है. इसके लिए Gen/OBC उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, SC/ST/Women/PwD/ESM वर्ग के उम्मीदवारों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.


इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को लेवल 6 के अनुसार सैलरी दी जाएगी. जूनियर ट्रांसलेटर के पद पर नियुक्त उम्मीदवार का वेतनमान 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये प्रति माह तक होगा. वहीं, सीनियर ट्रांसलेटर को लेवल 7 के अनुसार 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा.


👉 यहां क्लिक करें और देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन