1st Bihar Published by: Updated Fri, 07 Jan 2022 02:29:49 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते आंकड़े देश में तीसरी लहर के संकेत दे रहे हैं. लगातार बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ रही है. जिसमें कुछ अभी आइसोलेशन में हैं, तो कोई कोरोना को मात दे चुका है. वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है.
उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनमें कोरोना के माइल्ड लक्षण हैं और खुद हो उन्होंने घर में आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा..सभी जरूरी सावधानी बरतने के बाद मेरा कोविड-19 पॉजिटिव आया है. मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और साथ ही मैं मेडिकल गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं.
महेश बाबू ने आगे लिखा मेरी उन सभी से टेस्ट कराने के लिए अपील है जो मेरे संपर्क में आए हैं. वैक्सीन न लेने वालों से मैं अपील करता हूं कि वह अपना वैक्सीनेशन जल्द से जल्द कराएं ताकि अस्पताल में जाने के रिस्क को कम कर सकें. आखिर में उन्होंने लिखा...कृपया कोविड के नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें.