SKMCH के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, बुधवार को बिहार में कोरोना के 68 नए केस आए

SKMCH के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, बुधवार को बिहार में कोरोना के 68 नए केस आए

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण का दौर बुधवार को भी जारी रहा। बिहार के 18 जिलों में 68 नए कोरोना पॉजिटिव बुधवार को पाए गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3036 हो गई है। 


मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच के एक डॉक्टर भी करना पॉजिटिव पाए गए हैं। एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी की वायरोलॉजी लैब की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाने की पुष्टि हुई है जबकि उत्तर बिहार के 14 नए लोग करना पॉजिटिव पाए गए हैं। 


बुधवार को अररिया में 14, मधेपुरा में 9, सीतामढ़ी में 6, अरवल और दरभंगा में 5-5, कैमूर और सारण में 4-4, औरंगाबाद पूर्णिया बेगूसराय सहरसा में 3-3, मुजफ्फरपुर में 2, वैशाली पटना सीवान नवादा किशनगंज में एक-एक कोरोना मरीज मिले। 18 जिलों के अंदर 68 मरीजों की पुष्टि हुई है। सूबे के अंदर कोरोना आंकड़ा लगातार आगे जा रहा है लेकिन बुधवार को अचानक से रिपोर्ट में कमी आई है। बिहार में पिछले एक हफ्ते के अंदर कोरोना संक्रमण के मामले दोगुना हुए हैं। 19 मई को सूबे के अंदर कोरोना पोजिटिव मामलों की संख्या 1519 थी जो 27 मई को बढ़कर 3036 हो गई है।