स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Jun 2022 03:27:42 PM IST

स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

- फ़ोटो

KATIHAR: इस वक़्त की बड़ी खबर कटिहार से आ रही है, जहां एक बार फिर से तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना पोठिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बखरी मोड़ के पास की है। 


यह हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, इस घरना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई है। इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद कुछ देर तक आवागमन बाधित रही। जिससे आम लोगो भी काफी परेशानी हुई। इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।