सीवान में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 31 Jul 2019 08:47:20 AM IST

सीवान में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

- फ़ोटो

SIWAN: ख़बर सीवान से है, जहां पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद हुआ है. शव को लटका देखकर इलाके में सनसनी फैली गई. घटना गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौड़ गांव नहर के पास की है. बताया जा रहा है कि सुबह जब गांव के लड़के टहलने के लिए निकले थे तभी सूनसान इलाके में नहर के पास पेड़ से झूलता हुआ युवक का शव देखा गया. युवक की पीठ पर एक बैग टंगा था. मृतक गुठनी थाना क्षेत्र के ही मियागुड़ी गांव के रहने वाले शाहिद अंसारी का बेटा शबलु है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है. सीवान से चंदन कुमार की रिपोर्ट