1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Jan 2021 08:24:53 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रहा है. बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई थानेदारों का तबादला कर दिया है. बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है. आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों को दूसरे थाने में भेजा गया है. इस खबर में नीचे तबादले की पूरी लिस्ट दी हुई है.
सीवान के पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने जिले के कई थानेदारों का तबादला कर दिया है. लॉ एंड आर्डर की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए जिले के एसपी ने यह बड़ा कदम उठाया है. दरअसल बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी हैं. जिसके कारण एहतियातन आईपीएस अभिनव कुमार ने यह रुख अख्यितार किया और उन्होंने जिले के विभिन्न थानध्यक्षों को दूसरे थाने में तबादला कर दिया.
तबादले की लसित में संजीव कुमार, कैप्टन शहनवाज और ओमप्रकाश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं. संजीव कुमार को मैरवा, कैप्टन शहनवाज को जिरादेई और ओमप्रकाश कुमार जामो थाना की जिम्मेदारी दी गई है.
इनके अलावा प्रवीण प्रभाकर को बड़हरिया, राकेश कुमार को बसंतपुर, विनोद कुमार सिंह को दरौली, मनोज कुमार को आंदर और राकेश कुमार पासवान को चैनपुर आउटपोस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देखिये पूरी लिस्ट -
मैरवा - संजीव कुमार
जिरादेई - कैप्टन शहनवाज
दरौली - विनोद कुमार सिंह
आंदर - मनोज कुमार
जामो - ओमप्रकाश कुमार
बड़हरिया - प्रवीण प्रभाकर
बसंतपुर - राकेश कुमार
चैनपुर ओपी - राकेश कुमार पासवान