SIWAN : इस वक्त एक ताजा खबर सीवान जिले से सामने आ रही है. बदमाशों ने एक शख्स की हत्या कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सीवान पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना सीवान जिले के नौतन थाना इलाके की है, जहां पचलखी गांव में बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि चाकू से गोदकर शख्स की हत्या की गई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.