समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!
SIWAN : बिहार के सीवान में ओमान से लौटे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव को तबाह कर दिया. विदेश से लौटा ये व्यक्ति आइसोलेशन में रहने के बजाय परिवार के साथ रहने चला गया. नतीजतन परिवार की 12 महिलायें और 4 पुरूष कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. उस पूरी फैमिली से संपर्क में आये कई और लोग संक्रमित हो सकते हैं. अब तक 16 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. प्रशासन ने उस परिवार के संपर्क में आने वाले 96 लोगों के ब्ल़ड सैंपल को जांचने के लिए भेजा है.
सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड का मामला
गुरूवार को सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के एक गांव में ये मामला सामने आने के बाद पूरे बिहार में बेचैनी फैल गयी है. दरअसल इस परिवार का एक सदस्य कुछ दिनों पहले ओमान से वापस लौटा था. सरकार के निर्देश के मुताबिक उसे 14 दिनों तक क्वारंटाइन यानि सबसे अलग होकर रहना था. लेकिन वो अपने परिवार के साथ रहने लगा. नतीजतन पूरी फैमिली कोरोना वायरस का शिकार हो गयी है.
गुरूवार को इस परिवार के 16 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस परिवार की 12 महिलाओं और 4 पुरूषों को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है. महिलाओं की उम्र 12 से लेकर 50 वर्ष है जबकि दो पुरुषों में एक 30 वर्ष और दूसरा 10 वर्ष का है. इस फैमिली के लोग पिछले दिनों में कई और लोगों के सपंर्क में आये हैं. उनके भी कोरोना का शिकार होने का खतरा है.
प्रशासन ऐसे लोगों की पहचान करने में लगा है जो उस फैमिली के संपर्क में आये थे. उनकी जांच के बाद संक्रमित लोगों की तादाद और बढने की आशंका है. सीवान के जिलाधिकारी अमित पांडेय ने मीडिया को बताया कि रघुनाथपुर के 96 लोगों का ब्लड सैंपल पटना भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कितने लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिला प्रशासन ने उस गांव को सेनिटाइज कराने के लिए पटना से स्पेशल टीम को बुलवाया है.
सीवान से पूरे बिहार में मचा हड़कंप
दरअसल गुरूवार को बिहार में एक दिन में 19 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इनमें 17 अकेले सीवान के हैं. सीवान में गुरूवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई. वह व्यक्ति 16 मार्च को दुबई से वापस लौटा था. जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. प्रशासन उसके संपर्क में आये लोगों की भी पहचान करने में लगा है. उनके भी संक्रमित होने की आशंका है.
बिहार में 58 कोरोना संक्रमित लोगों में से 27 सीवान के
गुरूवार को सीवान का मामला सामने आने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी है. इनमें से अकेले सीवान के 27 लोग हैं. जाहिर तौर पर सीवान बिहार का सबसे खतरनाक जोन बन गया है.
बेगूसराय में जमात से जुड़े दो लड़के पॉजिटिव पाये गये
वहीं गुरूवार को बेगूसराय के दो और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ब्लड सैंपल की जांच में बेगूसराय में जमात चलाने वाले दो और लड़कों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. गौरतलब है कि प्रशासन ने बेगूसराय के एक गांव में जमात चलाने वाले दस लोगों को पकड़ा था और उनकी जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया था. इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी थी. गुरूवार को दो और लड़कों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इन दोनों लड़कों की उम्र 15 और 18 साल बतायी जा रही है.