शादीशुदा दारोगा ने लड़की से की अश्लील बातचीत, गलती से कॉल रिकार्डिंग वायरल, बोला- रात में मिलो न, फिर...

शादीशुदा दारोगा ने लड़की से की अश्लील बातचीत, गलती से कॉल रिकार्डिंग वायरल, बोला- रात में मिलो न, फिर...

SIWAN : कोरोना संकट की महामारी के बीच जहां एक ओर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बिहार के पुलिसवाले इश्क़ लड़ाने में व्यस्त हैं. जी हां, ताजा मामला सीवान जिले का है. जहां एक शादीशुदा दारोगा और उसकी प्रेमिका की कॉल रिकार्डिंग वायरल हो रही है. जिसमें थानाध्यक्ष अपनी प्रेमिका के साथ अश्लील बातें करते हुए सुनाई दे रहे हैं. इन गंदी बातों की कॉल रिकार्डिंग को लेकर भाजपा के स्थानीय नेता ने सीवान एसपी को आवेदन दिया है.


दारोगा ने प्रेमिका से की अश्लील बातचीत
मामला सीवान जिले के असांव थाना का है. जहां असांव थाना प्रभारी खुर्शीद आलम और उनकी प्रेमिका की कॉल रिकार्डिंग सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. इस कॉल रिकार्डिंग में दोनों गंदी-गंदी बातें कर रहे हैं. शादीशुदा दारोगा तो ऐसी अभद्र बातें कर रहा है, जिसे आम तौर पर कोई भी सभ्य आदमी सुनना कभी भी पसंद नहीं करेगा. इन दोनों के एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि कई ऑडियो सामने आये हैं. जिसमें दोनों एक दूसरे से अश्लील बातें कर रहे हैं.


दारोगा की सफाई
आरोपी दारोगा खुर्शीद आलम से जब फर्स्ट बिहार की टीम ने बातचीत की. तो उन्होंने कहा कि हमें नहीं मालूम कि ये कैसे वायरल हो गया है. कहां से वायरल किया गया है. हमको कुछ समझ में नहीं आ रहा है. हम भी जांच करने में जुटे हुए हैं. पुलिसवाला तो अपनी ओर से ऐसी गलती कभी नहीं करेगा. अश्लील बातों के सवाल पर दारोगा जी ने चुप्पी साध ली.


शादीशुदा है दारोगा
दारोगा ने आगे बताया कि वह शादीशुदा है. उसकी शादी हो गई है. उसके बच्चे भी हैं. उन्होंने कहा कि वह छपरा जिले के सोनपुर गांव के रहने वाले हैं. उनकी शादी भी छपरा की ही एक लड़की के साथ हुई है. शादीशुदा होने के बावजूद भी किसी गैर लड़की के साथ अनैतिक संबंध को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.




एसपी से भाजपा नेता ने की शिकायत
भाजपा के स्थानीय नेता अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी की ओर से सीवान के एसपी से इस मामले में शिकायत की गई है. उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा है कि असांव थाना प्रभारी खुर्शीद आलम का किसी लड़की के साथ अवैध संबंध है. उन्होंने एसपी से कहा कि लड़की अभी नाबालिग है. वह पिछले साल ही मैट्रिक की परीक्षा पास की है. उसके साथ दारोगा का संबंध है. इस मामले को लव जिहाद का रूप देने की भी कोशिश की जा रही है. गांव में इसबात के भी चर्चे हैं.


वायरल ऑडियो को लेकर फर्स्ट बिहार की टीम ने जिले के सीनियर पुलिस अफसरों से बात करने की कोशिश की. हालांकि वहां के एसपी और डीएसपी से संपर्क नहीं हो पाया. असांव थाना प्रभारी खुर्शीद आलम से बात हुई, जिन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए जांच की बात कही.