सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सीतामढ़ी कोर्ट में परिवाद दायर, राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

1st Bihar Published by: 11 Updated Tue, 09 Jul 2019 07:29:47 AM IST

सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सीतामढ़ी कोर्ट में परिवाद दायर, राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

- फ़ोटो

SITAMARHI : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सीतामढ़ी कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया है। सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद दायर करने वाले युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद दायर किया है। सीतामढ़ी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने सीतामढ़ी कोर्ट में जो परिवाद दायर कराया है उसमें सुब्रमण्यम स्वामी के उस बयान को आधार बनाया गया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सीतामढ़ी सीजीएम कोर्ट में दायर परिवाद में सुब्रमण्यम स्वामी पर धारा 499 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। शम्स शाहनवाज ने कहा है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी को कोकीन का सेवन करने वाला बताया था। स्वामी ने राहुल गांधी का डोप टेस्ट कराए जाने की मांग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। परिवादी ने केस में आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसद ने जानबूझकर अपराधिक मंशा से इस तरह का बयान दिया। सीतामढ़ी कोर्ट में परिवाद दायर होने के बाद अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि सुब्रह्मण्यन स्वामी इस मामले में आगे क्या करेंगे। सीतामढ़ी से सौरव की रिपोर्ट