बिहार में आसमानी बिजली का बरपा कहर: सीतामढ़ी में 2 की मौत, बेगूसराय में 3 बच्चे झुलसे

बिहार में आसमानी बिजली का बरपा कहर:  सीतामढ़ी में 2 की मौत, बेगूसराय में 3 बच्चे झुलसे

DESK : मौसम के करवट लेते ही बिहार के कई इलाकों में बारिश और तेज आंधी से गर्मी से राहत मिली है. लेकिन यह राहत कई लोगों के लिए आफत बनकर भी आई. राज्य में आज ठनका गिरने से चार  लोगों की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे समेत 6 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. 

सीतामढ़ी में तेज आंधी तूफान के बीच हुई वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सिवाय पट्टी की है. जहां एक 19 वर्षीय युवक विक्रम तथा एक 29 वर्षीय राजकिशोर अपने खेत जा रहा था, इसी बीच वह आधे रास्ते में ही पहुंचा था कि तेज बारिश और आंधी तूफान शुरू हो गई. सिवाई पटटी स्थित एक झोपड़ी नुमा कोचिंग संस्थान में दोनों छुप गए तभी अचानक आसमान से गिरी बिजली ने दोनों की जान ले ली. साथ  दो अन्य लोग इस हादसा में गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही दोनों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.


वहीं बेगूसराय में आज  ठनका गिरने से  3 बच्चे बुरी तरह झुलस गए. बताया जा रहा है कि  तीनों बच्चे छत पर खेल रहे थे उसी दरमियां अचानक ठनका गिरने से तीनों बच्चे झुलस गए. आनन-फानन में तीनों के इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया गांव की है. 

वहीं जहानाबाद में भी अलग अलग जगहों पर आज सुबह आसमानी प्रकोप से दो लोगों की मौत हो गई.  वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है.मखदुमपुर प्रखंड के नेवारी गांव में ठनका गिरने से एक  20 वर्षीय युवक अनुज कुमार की मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई चिंटू बुरी तरह से झुलस गया है. वही घोसी थाना के डहरपुर गांव में भी दामोदर यादव की मौत हो गई है. दामोदर यादव अपने खेत के बधार में था. उसपर अचानक से ठनका गिर गया और वही उसकी मौत हो गई.