SITAMARHI : देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. बिहार में भी कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. चुनाव के समय कई नेता कोरोना संक्रमित हुए लेकिन यह सिलसिला अब चुनाव के बाद भी जारी है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए जीतोड़ मेहनत करने वाले पूर्व एमएलसी और बीजेपी के नेता बैद्यनाथ प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
भाजपा नेता और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य बैद्यनाथ प्रसाद की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पूर्व एमएलसी बैद्यनाथ प्रसाद ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन्होंने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात को साझा किया है.
बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य बैद्यनाथ प्रसाद ने फेसबुक पर लिखा है कि "दो दिनों तक बुखार में था. कोरोना टेस्ट कराया, रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया है. मेरे सम्पर्क में आये लोगों से अनुरोध है कि वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें."
आपको बता दें कि बिहार विधान सभा चुनाव में यहां की जनता ने एक बार फिर से एनडीए सरकार पर भरोसा जताया है. एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में सपहत बहुमत के साथ नई सरकार का गठन किया है. सरकार के गठन के बाद पूर्व एमएलसी बैद्यनाथ प्रसाद ने सीतामढ़ी जिले की विधानसभा सीटों से नवनिर्वाचित एनडीए के सभी विधायकों के सम्मान के लिए एक समारोह का आयोजन किया था.
22 नवंबर को बीजेपी नेता बैद्यनाथ प्रसाद के आवास पर हुए इस सम्मान समारोह में एनडीए के सभी विधायक मौजूद थे. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. लेकिन जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें कई ऐसे लोग दिखाई दे रहे है, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया है. लिहाजा उन्हें भी कोरोना संक्रमण का ख़तरा है. जैसा की बैजनाथ प्रसाद खुद लिखा है, उस लिहाज से एनडीए के इन विधायकों को कोरोना टेस्ट कराना आवश्यक है.