सीतामढ़ी में 3 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने बिज़नेसमैन को मारी गोली

सीतामढ़ी में 3 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने बिज़नेसमैन को मारी गोली

SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बिज़नेसमैन को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने घायल शख्स के पास से तीन लाख रुपये भी लूट लिए और मौके से भाग निकले. 


घटना बथनाहा थाना के  कमलदह के पास की बताई जा रही है. पीड़ित व्यवसाई ने बताया कि लूटपाट की नियत से कुछ अपराधी उसके पास आये थे. जब उसने इसका विरोध किया तो पहले उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया गया और फिर उसके पास से तीन लाख रुपये लूटकर भाग निकले. 


स्थानीय लोगों की मदद से उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. परिजनों और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर छापेमारी करनी शुरू दी है. मामले की जांच की जा रही है.