1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Nov 2023 04:38:22 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने पहले युवक का मुंडन कराया फिर बाजार में घुमाया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में यह मामला सामने आया है। इस दौरान लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक ने मोबाइल चोरी की थी जिसके बाद लोगों ने आरोपी को गोनावां मोड़ के पास पकड़ लिया और उसी जगह एक सैलुन में ले जाकर सिर को मुड़वाया। इस दौरान युवक का वीडियो कुछ लोग बनाते रहे जबकि युवक रोता रहा। भीड़ ने मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पूरे बाजार में घुमाया। इस दौरान उसकी पिटाई भी की गयी।
बाद में हरनौत थाने में ले जाकर उसे पुलिस के हवाले किया गया। जब युवक को पुलिस के हवाले किया गया तब भी लोग वीडियो बनाने लगे जिसे देख पुलिस ने लोगों को वीडियो बनाने से मना किया था लेकिन लोग नहीं माने और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ गये आरोपी की पहचान कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट