DESK : पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने गए सिपाही द्वारा महिला से मारपीट और रेप करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं जब पीड़िता मदद की गुहार लगाते हुए सिपाही की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो वहां भी उसकी किसी ने नहीं सुनी. बाद में परिजनों ने जब हंगामा करना शुरू किया और आलाधिकारियों को मामले की जानकारी मिली तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई. पुलिस ने आरोपी सिपाही और पीड़ित महिला की सास को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के ककोड़ा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि पति से विवाद होने के बाद महिला ने थाने में शिकायत की थी. इसके बाद थाने से हेड कांस्टेबल और एक होमगार्ड जांच के लिए पीड़िता के घर आए. पीड़ित महिला की मां का आरोप है कि हेड कांस्टेबल जांच के लिए घर पहुंचे. पहले उसकी सास, पति और सौतन से बातचीत की और फिर छत पर सो रही पीड़ित महिला के साथ मारपीट कर दी और उसे नीचे लाकर एक कमरे में बंद कर दिया.
पीड़ित महिला की मां का आरोप है कि हेड कांस्टेबल उसकी बेटी से पूछताछ के लिए कमरे में अकेले घुस गए. बेटी की सास, पति और सौतन के साथ हेड कांस्टेबल के साथ आया होमगार्ड दूसरे कमरे में पहरा देता रहा. हेड कांस्टेबल ने पूछताछ के नाम पर बेटी के साथ रेप कर दिया, जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची. पुलिस द्वारा सुनवाई न किए जाने पर हंगामा कर दिया.
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने पीड़ित महिला से बात की. पीड़ित महिला ने आपबीती बताई, जिसके बाद आरोपी हेड कांस्टेबल और होमगार्ड की पहचान भी कर ली. वहीं महिला द्वारा हेड कांस्टेबल पर लगाए गए इन गंभीर आरोपों को लेकर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सीओ सिकंदराबाद मौके पर पहुंच गए. पीड़िता से सारी जानकारी लेने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण भी किया.
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने मोबाइल फोन के माध्यम से हेड कांस्टेबल के द्वारा की गई बातचीत को रिकॉर्ड किया गया है. ऑडियो से स्पष्ट है कि हेड कांस्टेबल ने महिला से अश्लील बातें की. पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.