बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक होगा बैन, अगले 6 महीने की समय सीमा तय

बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक होगा बैन, अगले 6 महीने की समय सीमा तय

PATNA : बिहार सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लगाने जा रही है। सरकार ने इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से पाबंदी के लिए अगले 6 महीने की समय सीमा तय की गई है। 


बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सूबे में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद किया जाएगा। सरकार 6 महीने की समय सीमा लेकर इसे पूरी तरह से बंद कराएगी। सुशील मोदी ने कहा है कि पॉलिथीन बैन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए सरकार नीति बनाकर काम कर रही है। 


डिप्टी सीएम ने कहा है कि बिहार सरकार प्लास्टिक बैन के लिए लोगों के बीच जागरूकता भी फैला रही है।  सुशील मोदी ने यह भी कहा है कि प्लास्टिक बोतल के साथ-साथ दूध पैकेजिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक पर रोक के लिए भी सरकार विचार कर रही है।