DARBHANGA : सोशल मीडिया पर इन दिनों जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड दफ्तर के अंदर घूस लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सिंहवाड़ा प्रखंड कार्यालय के नाजिर का है. जहां नाजिर पद पर कार्यरत उमेश प्रसाद किसी काम के बदले एक व्यक्ति से घूस के रूप में 17 हजार 500 रुपए लेते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि किसी ने नाजिर का घूस लेते हुए वीडियो बना लिया है और इसे वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. बताया जाता है की किसी योजना के कार्य को लेकर रुपए की लेन देन हो रही है. मामला प्रकाश में आने पर जिले के आला अधिकारी ने संज्ञान लिया और वीडियो की सत्यता के लिए जांच टीम बनायी गई है.
हालांकि यह वीडियो कब का है और घूस देने वाला कौन है, इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं दरभंगा के प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला जैसे ही उनके सामने आया उन्होंने तुरंत इसके जांच के आदेश दिए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी . वहीं फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.