शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, लड़कियों के लिए बने परीक्षा केंद्र पर एक लड़का दे रहा एग्जाम

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, लड़कियों के लिए बने परीक्षा केंद्र पर एक लड़का दे रहा एग्जाम

JAHANABAD : शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने निकल कर आ रही है. बीते दिनों पूरी हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक छात्र का जेंडर बदलकर फिमेल कर देने का मामला अभी चर्चे में ही था कि एक नया मामला सामने आ गया. बता दें अब मेट्रिक की परीक्षा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. 


जहानाबाद में बीते दिनों से शिक्षा विभाग की काफी लापरवाही सामने निकल कर आ रही है. ताजा मामला ये है कि जहानाबाद शहर का एक परीक्षा केंद्र ऊंटा में बनाया गया है जो कि सिर्फ छात्राओ के लिए ही है. लेकिन इस छात्रा केंद्र पर एक लड़का भी परीक्षा दे रहा है. और ये ऐसा मामला कोई नया नहीं  है. एक दम ठीक ऐसा ही मामला इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी हुआ था. जहां एक लड़का लड़कियों के केंद्र पर परीक्षा दे रहा था. हालांकि पहले इंटरमीडिएट मामले में जिला शिक्षा विभाग ने अपना हाथ झाड़ लिया था और कहा था कि इसमें शिक्षा विभाग नहीं बल्कि छात्र की गलती है. लेकिन फिर उसको बिहार विद्यालय शिक्षा समिति ने संज्ञान में लेते हुए इक्किल विद्यालय के प्रधानाध्यापक के ऊपर प्राथमिक दर्ज करने का आदेश दिया है. 


अब देखना होगा यह जो नया मामला फिर से सामने आया है इसको शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय शिक्षा समिति कैसे निपटाती है. वहीं बात करे उस बच्चे की तो बच्चे का नाम प्रियांशु है और वो टेहटा हाई स्कूल का छात्र है.