शिबू सोरेन की बहू के BJP में शामिल होने पर बोली JMM..घर का भेदी लंका ढाए!, भाजपा ने दिया जवाब..लंका से मुक्त हुई सीता

शिबू सोरेन की बहू के BJP में शामिल होने पर बोली JMM..घर का भेदी लंका ढाए!, भाजपा ने दिया जवाब..लंका से मुक्त हुई सीता

RANCHI: शिबू सोरेने की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन जेएमएम छोड़ बीजेपी में शामिल हो गयी हैं। जामा की विधायक सीता सोरेन ने अपने ससुर शिबू सोरेन को अपना इस्तीफा मेल कर दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़कर सीता सोरेन बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उनके साथ-साथ उनकी दोनों  बेटियां राजश्री और जयश्री भी बीजेपी में शामिल हो गयी हैं। सीता सोरेन के जेएमएम से इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने को लेकर अब बयानबाजी शुरू हो गयी है। 


सीता सोरेन के JMM से इस्तीफा दिए जाने पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा कि सीता सोरेन के इस कदम से हम सभी हैरान हैं। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं है। महुआ माजी ने आगे कहा कि अभी पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है तो ऐसे में मुझे लगता है कि सबको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए था। सीता सोरेन का भाजपा का दामन थामना हमारी पार्टी जेएमएम के लिए दुखद है। वही बीजेपी प्रवक्ता प्रत्तुल शाहदेव ने कहा कि सीता सोरेन लंका से मुक्त हुई। 


उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि लंका से एक विभीषण निकला है जो इस बुराई के स्वरूप वाले लंका का नाश करेगा। आज इसी लंका से सीता मुक्त हो गई। सीता सोरेन को लेकर जामताड़ा जेएमएम ने एक्स पर ट्वीट किया और लिखा कि घर का भेदी लंका ढाए!...इस ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता प्रत्तुल शाहदेव ने कहा कि चलिए आपके ट्वीट से एक चीज तो साफ हो गया कि ये लंका है और यहां बुराई के प्रतीक माने जाने वाला रावण राज के समान परिस्थितियों है और चारों ओर अधर्म का बोलबाला है। आपके अनुसार आज इसी लंका से एक विभीषण निकला है जो इस बुराई के स्वरूप वाले लंका का नाश करेगा। बड़े हृदय से देखे तो आज इसी लंका से सीता मुक्त हो गई।


बता दें कि सीता सोरेन शिबू सोरेन के दिवंगत पुत्र दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. सीता सोरेन जामा विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुकी हैं। जेएमएम के केंद्रीय महासचिव भी थी। जेएमएम छोड़कर सीता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी सदस्यता ग्रहण करने के बाद सीता सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का सोच पूरे विश्व में हमलोगों को देखने को मिल रहा है। आए दिन देश में विकास का काम हो रहा है। झारखंड को विकसित राज्य बनाने का सपना हमारे पति दुर्गा सोरेन ने देखी थी लेकिन उनकी लड़ाई अधूरी रह गयी। उनके सपनों को पूरा करने में वो लगी हुई है। 


सीता सोरेन ने कहा कि पति चाहते थे कि झारखंड विकसित राज्य बने। अपने पति के सपनों को पूरा करने के उद्धेश्य से वो आज मोदी जी के विशाल परिवार में शामिल हुई है। यहां की जनता भी चाहती है कि राज्य में बदलाव हो। मेरा भी यही मानना है कि झारखंड में बदलाव हो। अभी झारखंड विकास से कोसो दूर है। झारखंड को बचाने के लिए मोदी जी के महापरिवार में शामिल होना जरूरी था। मोदी जी का जो सोच है वो झारखंड में भी दिखेगा। झारखंड में हमलोग मिलकर काम करेंगे अपने पति दुर्गा सोरेन के सपनों पूरा करेंगे। झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का हर प्रयास करेंगे। झारखंड को बचाने के लिए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। आने वाले दिनों में लोकसभा की सभी 14 सीटों में कमल खिलेगा।  वही JMM से इस्तीफा और बीजेपी में शामिल होने बाद सीता सोरेन ने कहा कि मैंने 14 साल तक पार्टी की सेवा की और 14 साल में मुझे जो सम्मान मिलना चाहिए था वो मुझे आजतक नहीं मिला। जिसके कारण मुझे यह बड़ा फैसला लेना पड़ा गया।