बिहार : सनकी देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट : डायन का आरोप लगाकर कनपट्टी में मार दी गोली

बिहार : सनकी देवर ने भाभी को उतारा  मौत के घाट : डायन का आरोप लगाकर कनपट्टी में मार दी गोली

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक सनकी देवर ने अपनी ही भाभी की जान ले ली। आरोपी देवर ने भाभी पर डायन का आरोप लगाते हुए उसकी कनपट्टी में गोली दाग दी। महिला सो रही थी इसी दौरान देवर कमरे में घुसा और अपनी भाभी को गोली मार दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसकी मां घर से फरार हो गए हैं। घटना रामपुर हरी थानाक्षेत्र के भवानीपुर की है।


मृतक महिला की पहचान 29 वर्षीया गीता देवी के रुप में की गई है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2012 में गीता देवी की शादी रामेश्वर सहनी से हुई थी। उनके चार बच्चे भी हैं। उसकी सास और देवर अक्सर डायन होने का आरोप लगाकर उसके साथ झगड़ा करते थे। शनिवार की दोपहर भी उसी बात को लेकर विवाद हुआ था।


देर रात आरोपी देवर भाभी के कमरे में पहुंचा और पति के साथ सो रही गीता देवी की कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी देवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी सुजीत मिश्रा ने बताया कि थानाक्षेत्र के भवानीपुर में एक महिला की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की गई और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।