ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन

अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे साइबर फ्रॉड : पटना की महिला को लगाया डेढ़ लाख का चूना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 May 2024 07:57:06 PM IST

अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे साइबर फ्रॉड : पटना की महिला को लगाया डेढ़ लाख का चूना

- फ़ोटो

PATNA : अपनी आदतों से साइबर अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं। साइबर फ्रॉड के नये-नये मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। साइबर ठगों ने इस बार पटना के कंकड़बाग की रहने वाली महिला को अपना निशाना बनाया है। उसे बैंक अकाउंट को मेल से जोड़ने के लिए कॉल किया और ओटीपी पूछने के बाद खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब कर दिये। खाते से पैसे निकाले जाने के दो मैसेज पीड़िता के मोबाइल पर आ गया। जिसे देखने के बाद वह काफी परेशान हो गयी। 


एक मैसेज में 99,900 और दूसरे मैसेज में 49,900 रुपए निकाले जाने का मैसेज आया है। पीड़िता ने जब अकाउंट चेक किया तबतक डेढ़ लाख रुपये उसके खाते से निकल चुके थे। साइबर अपराधियों ने उसके अकाउंट से यह पैसे निकाल लिये। जिसके बाद पीड़िता ने साइबर थाने में एक केस भी दर्ज कराया है। पीड़ित महिला पटना के कंकड़बाग थानाक्षेत्र के मुन्ना चक की रहने वाली प्रियंका कुमारी है। जिसे साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया है। पीड़िता ने बताया कि 2 मई को 7585850602 इस नंबर से कॉल आया था। 


फोन करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया था। उसने कहा कि आपके इमेल आईडी को बैंक अकाउंट से जोड़ना है जो अभी तक नहीं जोड़ा गया है। आप जितनी जल्दी हो इसे जुड़वा ले नहीं तो ट्रांजेक्शन में दिक्कत आएगी। फिर कहने लगा कि बाहर चिलचिलाती धूप और तेज लू चल रही है यदि आप चाहेंगी तो यह काम हम फोन पर भी करा सकते हैं। जब हम तैयार हुए तब ई-मेल आईडी मांगी गयी जिसके बाद एक ओटीपी मोबाइल पर आया। 


मुझसे ओटीपी पूछने के बाद उसने कहा कि 12 घंटे के भीतर आपका अकाउंट मेल से जुड़ जाएगा और यह अपडेट हो जाएगा। कुछ देर बाद मोबाइल पर डेढ़ लाख निकाले जाने का दो बार मैसेज आया। उस मैसेज को पढ़ने के बाद उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। शाम होने की वजह से वह बैंक नहीं जा सकी। शाम में तमाम बैंक बंद हो जाते हैं। पीड़िता ने कहा कि एटीएम जाकर जब उसने मिनी स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि खाते से दो बार पैसे निकाले गये हैं। तब एहसास हो गया कि किसी ने मेरे साथ ठगी की है। 


एक गलती की वजह से इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ गया। रातभर ठीक से सोई भी नहीं। अगले दिन बैंक खुलने का इंतजार सुबह से करती रही। बैंक खुलने के बाद जब वह अपना अकाउंट चेक कराती है तो बैंक कर्मियों ने बताया कि आप साइबर फ्रॉड की शिकार हुई हैं। जिसके बाद पीड़िता ने आनन-फानन में साइबर थाने पहुंची, जहां इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया। फिलहाल साइबर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।