DARBHANGA : दरभंगा में दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सड़क किनारे युवक का खून से सना शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना बहादुरपुर थानाक्षेत्र के रघेपुरा चौक की है।
मृतक की पहचान इंदिरा कॉलोनी निवासी जयप्रकाश यादव के 24 वर्षीय बेटे बबलू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बबलू कुमार गुरुवार को चट्टी चौक स्थित अपने दोस्त सुमित रंजन के घर उसकी बर्थ डे पार्टी में शामिल होने गया था और उसके बाद वापस घर नहीं लौटा।
बबलू का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ होने के कारण परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था। परिजन बबलू के दोस्त सुमित के घर पहुंचे तो पता चला कि बबलू बर्थडे पार्टी में आया तो था लेकिन बाद में वहां से दोस्तों के साथ निकल गया था।
मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने सुमित रंजन और उसकी मां और बहन को हिरासत में ले लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने का दावा किया है और कहा है कि वारदात के पीछे जो भी अपराधी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।