शून्यकाल की सूचना मोबाइल देखकर पढ़ने लगे विधायक जी, स्पीकर ने दे डाली चेतावनी

शून्यकाल की सूचना मोबाइल देखकर पढ़ने लगे विधायक जी, स्पीकर ने दे डाली चेतावनी

PATNA : विधानसभा में शून्यकाल के दौरान आज एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री आलोक मेहता सदन में मोबाइल निकाल कर उसपर शून्यकाल की सूचना पढ़ते नजर आए. आलोक मेहता ने सदन में शून्यकाल की अपनी पूरी सूचना मोबाइल में देखकर पढ़ डाली, तब मंत्री श्रवण कुमार ने इस तरफ स्पीकर विजय सिन्हा का ध्यान दिलाया.

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सदन में शून्यकाल की सूचना मोबाइल पर देख कर पढ़ने की परंपरा रही है क्या? इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी इस मामले पर हरकत में आए. उन्होंने कहा कि सदन में मोबाइल लेकर आने की मनाही है और आगे से किसी सदस्य से यह उम्मीद नहीं की जाती कि वह मोबाइल लेकर आए और उसके द्वारा सूचना को पढ़ें.

हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के इस निर्देश के पहले एक और विधायक विधानसभा में मोबाइल फोन पर बात करते दिखाई दिए. जब राजद विधायक सुधाकर सिंह विधानसभा में सवाल पूछ रहे थे इस दौरान उनके पीछे बैठे एक विधायक फोन पर बात करते दिखाई दिए.