MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नाका में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक चाय दुकान में अचानक आग लग गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. आग फैलता देख लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत फायर बिग्रेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी.
जानकारी के अनुसार चाय की दुकान में आग लग गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा बुझाने की काफी कोशिश की गयी लेकिन आग और तेजी से फैलने लगी जिसके बाद लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी. घटना के संबंध में दुकानदार व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक लगी आग से दुकानदार संजीव कुमार झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने उनको आग से बाहर निकाला. इसके बाद आग और तेजी से फैलने लगी. लोगो ने बताया कि दुकान में रखे लगभग दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.
इधर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी ने घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की तीन यूनिट गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया है. उन्होंने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है.