मुजफ्फरपुर पहुंची 1208 मजदूरों को अहमदाबाद से लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, अलर्ट मोड में प्रशासन

मुजफ्फरपुर पहुंची 1208 मजदूरों को अहमदाबाद से लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, अलर्ट मोड में प्रशासन

MUZAFFARPUR : देश के कई हिस्सों में फंसें मजदूरों और स्टूडेंट के बिहार लौटने का सिललिला लगातार जारी है. मंगलवार को अहमदाबाद से 1208 मजदूरों को लेकर चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार की सुबह  मुजफ्फरपुर पहुंची. जिसे लेकर मुजफ्फरपुर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. 


स्टेशन पर ट्रेन के रुकने से पहले से ही प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात थी. स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही एक-एक कर सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मेडिकल परीक्षण किया गया और इसके बाद सभी को बस से इनके घर के पास बने क्वारेंटाइन सेंटर में ले जाया गया. जहां इन्हें 21 दिन क्वारेंटाइन सेंटर में रहना होगा. 

बता दें कि घर लौटने वाले प्रवासी श्रमिक के रेल टिकट को लेकर चल रहे घमासान के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि घर लौटने वाले किसी बी श्रमिक से रेल किराया नहीं लिया जाएगा. इनका खर्च सरकार उठा रही है.  इसके साथ ही 21 दिन बाद इनको 500 रुपये की अतिरिक्त मदद की जाएगी.