1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Apr 2021 11:07:41 AM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : कटिहार जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराबियों को पकड़ने गई पुलिस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर दिया. हमले में एक ASI समेत तीन महिला पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी बताई जा रही हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बारसोई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में कुछ शराबियों के छिपे होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पुलिस घटनास्थल पर शराबियों को पकड़ने पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के समय कुछ पुलिसकर्मी तो अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों को पकड़कर हमलावरों ने लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से जमकर पीटा. घायलों में ASI संजय कुमार समेत 3 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं.
आनन फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल इलाज जारी है. वहीँ, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मौके से एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीँ, 17 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.